फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कोतवाली फतेहगढ़ के इंचार्ज इंस्पेक्टर गोविंद हरि वर्मा को उनके पद से हटा दिया है। इस बदलाव के तहत श्री वर्मा को अब मीडिया सेल प्रभारी के रूप में नई तैनाती दी गई है। वहीं मीडिया सेल में तैनात निरीक्षक सत्य प्रकाश को कोतवाली फतेहगढ़ में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। यह निर्णय पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली में सुधार और प्रभावी प्रबंधन के दृष्टिकोण से लिया गया है।