11 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

जुबीन गर्ग की मौत पर सिंगापुर कोरोनर कोर्ट में बड़ा खुलासा, नशे और लाइफ जैकेट से इनकार बना हादसे की वजह

Must read

सिंगापुर: सिंगापुर (Singapore) की एक कोरोनर कोर्ट (Coroner Court) को बुधवार को बताया गया कि मशहूर भारतीय सिंगर-सॉन्गराइटर जुबीन गर्ग पिछले साल सितंबर में अत्यधिक नशे की हालत में थे और लाइफ जैकेट पहनने से इनकार करने के बाद समुद्र में डूब गए। 52 वर्षीय जुबीन गर्ग 19 सितंबर 2025 को लाजरस आइलैंड के पास एक यॉट पार्टी में शामिल थे। यह हादसा सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में उनके प्रस्तावित परफॉर्मेंस से ठीक एक दिन पहले हुआ था, जिससे उनके प्रशंसकों और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी।

चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले के मुख्य जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि जुबीन गर्ग ने शुरुआत में लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन बाद में उसे उतार दिया। इसके बाद उन्हें एक और लाइफ जैकेट दी गई, जिसे पहनने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया। अधिकारी के अनुसार, उस समय गर्ग काफी नशे में थे और कई गवाहों ने उन्हें यॉट की ओर तैरने की कोशिश करते देखा।

कोर्ट में बताया गया कि तैरने के दौरान जुबीन गर्ग अचानक बेहोश हो गए और उनका चेहरा पानी में डूब गया। स्थिति बिगड़ते देख यॉट पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत पानी से बाहर निकालकर नाव पर वापस लाया। इसके बाद उन्हें तत्काल कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसी दिन बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जुबीन गर्ग को पहले से हाइपरटेंशन और मिर्गी की बीमारी थी। कोर्ट को बताया गया कि उनका आखिरी मिर्गी का दौरा वर्ष 2024 में पड़ा था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हादसे वाले दिन उन्होंने अपनी नियमित मिर्गी की दवा ली थी या नहीं, क्योंकि चश्मदीद गवाहों के बयान इस बात की पुष्टि करने के लिए पर्याप्त नहीं थे।

सिंगापुर पुलिस ने कोरोनर कोर्ट को बताया कि इस मामले में किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं। मामले की सुनवाई के लिए कुल 35 गवाहों को बुलाया गया है, जिनमें यॉट पर मौजूद दोस्त और सहकर्मी, नाव का कप्तान, पुलिस अधिकारी और पैरामेडिक्स शामिल हैं। गवाहों के अनुसार, यॉट पर मौजूद करीब 20 लोगों ने स्नैक्स और शराब का सेवन किया था और कई लोगों ने जुबीन गर्ग को जिन, व्हिस्की और बीयर पीते हुए देखा था।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article