लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 70वां जन्मदिन गुरुवार को पूरे देश में ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी की ओर से प्रदेश भर में मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में मुख्य आयोजन होगा, जिसमें बसपा प्रमुख मायावती स्वयं अपनी चर्चित ब्लू बुक ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ के 21वें भाग और उसके अंग्रेजी संस्करण का विमोचन करेंगी। पार्टी नेतृत्व इस दिन को केवल जन्मदिन तक सीमित न रखते हुए संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से भी महत्वपूर्ण मान रहा है।
जन्मदिन के बाद बसपा वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को फिर से धार देने की दिशा में कदम बढ़ाएगी। इसके तहत विशेष गहन पुनरीक्षण में भागीदारी बढ़ाने, बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने और चुनावी तैयारी तेज करने की रणनीति बनाई जाएगी। इस संबंध में मायावती जल्द ही प्रदेश कोआर्डिनेटरों से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों तक की बैठक बुलाकर संगठन की स्थिति की समीक्षा करेंगी और आगे की कार्ययोजना तय करेंगी।
पिछले कुछ वर्षों में जनाधार कमजोर होने के चलते बसपा को चुनावी नुकसान उठाना पड़ा है। हालिया लोकसभा चुनाव में पार्टी का खाता तक नहीं खुल सका, जबकि विधानसभा में फिलहाल बसपा का केवल एक विधायक है। ऐसे में बसपा सुप्रीमो का फोकस वर्ष 2007 की तरह मजबूत प्रदर्शन दोहराने पर है। जन्मदिन के कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने और खासतौर पर युवा पीढ़ी को संगठन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
पार्टी ने जन्मदिन आयोजन की जिम्मेदारी मंडल कोआर्डिनेटरों और वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। कार्यक्रमों में वंचित समाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज को विशेष रूप से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और पूर्व की बसपा सरकारों की उपलब्धियों को प्रमुखता से रखा जाएगा। प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में जोन स्तर पर कार्यक्रम होंगे, जहां लखनऊ स्थित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा, इसके बाद स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठी और संगठनात्मक बैठकें आयोजित की जाएंगी।
संगठन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रमों में केक नहीं काटा जाएगा। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे पार्टी कार्यक्रम के बाद अपने-अपने घरों में परिवार के साथ निजी रूप से जन्मदिन मनाएं। उल्लेखनीय है कि जन्मदिन कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए मायावती पहले ही दिल्ली से लखनऊ पहुंच चुकी हैं और लगातार वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा कर रही हैं।




