प्रयागराज। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत सल्लाहपुर इलाके के केशवपुर कुसुआ गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां गांव के तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों में एक युवक समेत चार बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 10 से 19 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को गांव के ही रहने वाले कुछ बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान वे अचानक तालाब में चले गए। काफी देर तक बच्चों के घर न लौटने पर ग्रामीणों ने तलाश शुरू की, तो तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़े मिले। आशंका जताई जा रही है कि खेलते-खेलते बच्चे तालाब में गिर गए और गहरे पानी में चले जाने के कारण बाहर नहीं निकल सके। जब तक ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
हादसे में जिन चार बच्चों की मौत हुई है, उनकी पहचान प्रतीक सोनकर (12) पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रिंस सोनकर (10) पुत्र प्रदीप सोनकर, करण सोनकर (19) पुत्र राजेश सोनकर और प्रियांशु सोनकर (11) पुत्र स्वर्गीय संदीप सोनकर के रूप में हुई है। चारों के शव तालाब से निकाले जाने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सल्लाहपुर पुलिस चौकी और पुरामुफ्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन पुलिस चौकी पर जमा हो गए। परिजनों ने इस घटना को महज हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि बच्चों की मौत संदिग्ध हालात में हुई है और इसकी गहराई से जांच की जानी चाहिए। परिजनों के आरोपों को देखते हुए पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला तालाब में डूबने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चार मासूमों की मौत से केशवपुर कुसुआ गांव में शोक का माहौल है और हर आंख नम है।




