फर्रुखाबाद। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घुमना चौकी पुलिस ने मंगलवार दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीस मांझा के साथ एक युवक को दबोच लिया। युवक के पास से चाइनीस मांझा की दो चरखियां बरामद की गईं, जिनमें से एक चरखी का कुछ हिस्सा पहले ही बिक चुका था। पुलिस ने युवक को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घुमना चौकी क्षेत्र में चाइनीस मांझा की अवैध बिक्री की सूचना मिल रही थी। इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ा। कोतवाली में हुई पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि वह बजरिया क्षेत्र से चाइनीस मांझा खरीदकर लाया था और उसे फुटकर में बेच रहा था।
पुलिस ने युवक के बताए गए स्थानों पर भी जांच की, हालांकि वहां से कोई अतिरिक्त बड़ी खेप बरामद नहीं हो सकी। पूछताछ की जानकारी मिलते ही देर शाम युवक की पैरवी में कई लोग कोतवाली पहुंच गए, जिससे कुछ समय के लिए हलचल की स्थिति बनी रही।
बताया गया कि बाद में एक सभासद पति की मौजूदगी में युवक को उनकी सुपुर्दगी में छोड़ दिया गया। इस संबंध में घुमना चौकी प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि युवक के पास से बरामद चाइनीस मांझा की मात्रा कम थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अधिक मात्रा में चाइनीस मांझा बरामद होता, तो विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाती, लेकिन मात्रा कम होने के कारण पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया।




