नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। नवाबगंज विकास खंड के नगला धोबियान गांव (जो अब नगर पंचायत में शामिल हो चुका है) में किसानों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। किसानों की सिंचाई के लिए वर्ष 2018-19 में निर्मित राजकीय नलकूप संख्या 177 पिछले छह माह से खराब पड़ा हुआ है, जिससे गांव की लगभग 200 बीघा से अधिक कृषि भूमि की सिंचाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। समय पर पानी न मिलने से फसलें सूखने की कगार पर हैं और किसानों में गहरा रोष व्याप्त है।
ग्रामीण किसानों के अनुसार यह नलकूप शुरू से ही पूरी तरह सुचारू नहीं रहा। कुछ समय तक ठीक चलने के बाद यह आए दिन खराब होने लगा। अब स्थिति यह है कि नलकूप की सबमर्सिबल पंप पूरी तरह फुंक चुकी है, जिससे सिंचाई व्यवस्था ठप हो गई है।
इतना ही नहीं, खेतों तक पानी पहुंचाने वाली पाइपलाइन के कुलाबे भी जर्जर अवस्था में हैं, जिससे पानी खेतों तक पहुंच ही नहीं पा रहा। नलकूप और पाइपलाइन दोनों की खराबी ने किसानों की परेशानी दोगुनी कर दी है।
गांव के किसानों का आरोप है कि उन्होंने नलकूप की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग और अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
किसान अजय राजपूत ने बताया कि पहले जब नलकूप में छोटी-मोटी खराबी आती थी, तो किसान आपस में चंदा इकट्ठा कर मरम्मत करा लेते थे, लेकिन इस बार पंप खराब होने के कारण भारी खर्च आ रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को न केवल मरम्मत का खर्च उठाना पड़ता है, बल्कि मोटर को ट्रैक्टर से जिला मुख्यालय तक ले जाने और वापस लाने का खर्च भी खुद ही वहन करना पड़ता है, जो छोटे किसानों के लिए बेहद मुश्किल है।
वहीं किसान अनुज राजपूत ने बताया कि नलकूप बंद होने के कारण उन्हें सिंचाई के लिए काफी दूर स्थित निजी नलकूपों पर निर्भर होना पड़ रहा है। निजी नलकूपों से पाइप डालकर खेतों तक पानी लाना पड़ता है, जिससे लागत भी बढ़ गई है और मेहनत भी, जबकि सरकारी नलकूप होते हुए भी किसान इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
किसानों का कहना है कि यदि जल्द नलकूप की मरम्मत नहीं कराई गई, तो आने वाले दिनों में फसलें पूरी तरह बर्बाद हो सकती हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
इस संबंध में जब अधिशासी अभियंता कुलदीप से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें आज ही इस समस्या की जानकारी मिली है और जल्द ही नलकूप को ठीक करवाया जाएगा। उन्होंने नलकूप खराब रहने का कारण ऑपरेटर के बीमार होने को बताया और किसानों को आश्वासन दिया कि समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here