लखनऊ। राजधानी में लगातार बढ़ती यातायात समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर के प्रमुख चौराहों पर लगने वाले जाम और यातायात अव्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी (डीएम) और नगर आयुक्त समेत पुलिस विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
संयुक्त कमेटी गठित करने के निर्देश
प्रभारी मंत्री ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए एक संयुक्त कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। इस कमेटी में पुलिस, नगर निगम, एलडीए और प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे, जो मिलकर यातायात से जुड़ी समस्याओं का समाधान तलाशेंगे।
चौराहों का स्थलीय निरीक्षण होगा
मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के व्यस्त और जाम प्रभावित चौराहों का स्थलीय निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण के आधार पर यातायात सुधार के लिए व्यावहारिक सुझाव और समाधान तैयार किए जाएं।
बैठक में मंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि एक ठोस एक्शन प्लान तैयार कर उसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को जाम से राहत देना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
अधिकारियों ने मंत्री को आश्वस्त किया कि जल्द ही संयुक्त कमेटी गठित कर निरीक्षण किया जाएगा और ट्रैफिक सुधार के लिए चरणबद्ध कार्ययोजना लागू की जाएगी। बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में लखनऊ की यातायात व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।




