लखनऊ। किंग जॉर्ज ’मेडिकल यूनिवर्सिटी से जुड़ा यौन शोषण और कथित धर्मांतरण का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। जांच में सामने आया है कि आरोपी रमीज योजनाबद्ध तरीके से डॉक्टरों और मॉडल्स को अपने जाल में फंसाता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह खास तौर पर उन युवतियों को निशाना बनाता था, जो पूजा-पाठ या धार्मिक कर्मकांडों में विश्वास नहीं रखती थीं।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि रमीज पहले नजदीकियां बढ़ाता, फिर युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। पुलिस के अनुसार, इन वीडियो के आधार पर वह पीड़िताओं को धमकाता और अपनी शर्तें मनवाने का दबाव बनाता था।
मामले में आगरा की एक मॉडल से रमीज के संबंध होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि जब मॉडल के बॉयफ्रेंड ने इन संबंधों का विरोध किया, तो रमीज ने उसे भी धमकाया था। इसके अलावा नोएडा निवासी एक युवती के भी रमीज के संपर्क में होने की जानकारी पुलिस को मिली है।
पुलिस के पास रमीज के पहले निकाह से जुड़े दस्तावेज भी मौजूद हैं। एक काजी ने जांच एजेंसियों को बताया है कि एक हिंदू युवती का निकाह कराए जाने की जानकारी उनके पास है, जिसे लेकर पुलिस अब दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।
रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
चौक थाना पुलिस अब आरोपी रमीज को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। रिमांड का मुख्य उद्देश्य उसका मोबाइल फोन बरामद करना और डिजिटल साक्ष्यों की जांच करना है, जिससे पूरे नेटवर्क और पीड़ितों की संख्या का पता लगाया जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला केवल यौन शोषण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें धर्मांतरण, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप भी जुड़े हुए हैं। जांच आगे बढ़ने के साथ और भी चौंकाने वाले खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here