15 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प, सड़क पर लगी भीड़, शिक्षकों की मौजूदगी में हुआ हंगामा

Must read

फर्रुखाबाद: शहर के बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन इंटर कॉलेज (Christian Inter College) में पढ़ने वाले छात्रों (students) के दो गुटों के बीच मंगलवार को जमकर विवाद और मारपीट हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि कॉलेज के बाहर सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार छात्रों के बीच यह विवाद रंजिश को लेकर पहले ही सोमवार को हो चुका था। उस समय मामला किसी तरह शांत करा दिया गया था, लेकिन सोमवार की घटना की रंजिश को लेकर मंगलवार को एक बार फिर दोनों गुट आमने-सामने आ गए। विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और छात्र एक-दूसरे पर टूट पड़े।

मारपीट की सूचना मिलते ही विद्यालय के शिक्षक मौके पर पहुंचे। शिक्षकों को आता देख एक पक्ष मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे पक्ष के कुछ छात्रों को शिक्षकों ने पकड़ लिया। आरोप है कि इस दौरान शिक्षकों ने पकड़े गए छात्रों की पिटाई भी कर दी। घटना के बाद कॉलेज परिसर और आसपास के इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने तुरंत छात्रों के परिजनों को बुलाया और पूरे मामले से अवगत कराया। परिजनों के पहुंचने के बाद छात्रों को समझाया गया और अनुशासन बनाए रखने की चेतावनी दी गई। बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा मामले की आंतरिक जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलेज के बाहर खुलेआम मारपीट होने से शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है, वहीं छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

लोगों ने मांग की है कि विद्यालय प्रशासन ऐसी घटनाओं पर सख्ती बरते, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने। फिलहाल मामले में पुलिस को सूचना दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यदि भविष्य में कोई छात्र अनुशासनहीनता करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article