फर्रुखाबाद। सुप्रसिद्ध मेला रामनगरिया में श्रद्धालुओं, कल्पवासियों एवं आमजन को त्वरित न्यायिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उद्घाटन अपर जिला जज (षष्ठम) संजय कुमार द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला जज संजय कुमार ने कहा कि मेला रामनगरिया में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या, विवाद या मार्गदर्शन की आवश्यकता होने पर यह कार्यालय आमजन के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जरूरतमंदों को निःशुल्क कानूनी सहायता, परामर्श एवं उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित मेला लिपिक संजय मिश्रा ने बताया कि कार्यालय में विधिक सेवा से जुड़े प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की गई है, जो मेले की अवधि तक सेवाएं प्रदान करेंगे। वहीं शीला कटियार ने कहा कि इस पहल से विशेष रूप से गरीब, असहाय और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा और उन्हें न्याय से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, लोक अदालत, महिला एवं बाल संरक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। मेले में आए श्रद्धालुओं ने इस व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक सराहनीय कदम बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here