19 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

तेज रफ्तार कार का कहर, जोमैटो डिलीवरी बॉय को मारी जोरदार टक्कर, हालत गंभीर

Must read

फर्रुखाबाद। जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भोलेपुर चौकी के पास सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ब्लैक कलर की क्रिएटा कार ने जोमैटो डिलीवरी बॉय को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लैक कलर की क्रिएटा कार फतेहगढ़ चौराहे की ओर से तेज गति में आ रही थी, जबकि जोमैटो डिलीवरी बॉय नेकपुर 84 की दिशा से अपनी बाइक से जा रहा था। जैसे ही दोनों वाहन भोलेपुर चौकी से कुछ कदम दूर राजा नगला ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे, तभी कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि डिलीवरी बॉय की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत एंबुलेंस बुलवाई गई। घायल जोमैटो डिलीवरी बॉय को एंबुलेंस की मदद से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article