फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के अवसर पर माय भारत के द्वारा जिला युवा अधिकारी (District Youth Officer) शिखर रस्तोगी के नेतृत्व में निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका गूंजा जैन और सुमन त्रिपाठी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत और सम्मान राहुल वर्मा और आकाश ने किया। अपने सम्बोधन में शिखर रस्तोगी ने कहा कि युवाओं में अपार संभावनाएं हैं, हमें उन्हें सही दिशा में मार्गरशन करने की आवश्यकता है। गुंजा जैन ने कहा युवाओं को समाज के लिए कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करना हमारा कर्तव्य है। मैं इन बच्चों की प्रतिभा को देखकर बहुत प्रसन्न हूं।
प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी ने कहा आज के बच्चे कल का भविष्य हैं, हमें उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।” इस अवसर पर निर्णायक विजय लक्ष्मी स्मृति दुबे आदि मौजूद रहींराहुल वर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन पूनम शुक्ला ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत से हुआ।


