नवाबगंज, फर्रुखाबाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगला विनायक गांव निवासी एक युवक सोमवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपनी गाड़ी से गांव नगला विनायक से नवाबगंज स्थित एक कोचिंग सेंटर जा रहा था। जैसे ही वह बबना तिराहा से बाईपास की ओर बढ़ा, तभी सामने से अचानक आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई।
अनियंत्रित गाड़ी सीधे बबना तिराहा निवासी गुड्डू राजपूत के मकान के गेट में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि मकान के गेट को नुकसान पहुंचा। हादसे के समय गेट के आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते का प्रयास काफी देर तक चलता रहा, लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना नवाबगंज थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए युवक व उसकी गाड़ी को थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों की बात सुनकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





