फर्रुखाबाद| विकास खंड कमालगंज की ग्राम पंचायत रुनीचुरसाई में मुख्य मार्ग पर वर्षों से बने जलभराव ने आमजनों का जीवन परेशान कर दिया है। गांव चुरसाई में पिछले पांच साल से नाली निर्माण न होने के कारण बारिश और पानी के जमाव से आवागमन मुश्किल हो गया है। कई बार विद्यालय जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग पानी में गिरने की नौबत तक आ गई।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार कमालगंज सहित संबंधित आला अधिकारियों को वीडियो और शिकायतों के माध्यम से समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।
इस पर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले चुनावों में गांव में किसी भी प्रतिनिधि को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कदम केवल उनके अधिकार और जीवन की सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा है, और प्रशासन से तत्काल नाली निर्माण एवं जलभराव की समस्या दूर करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here