फर्रुखाबाद। सोमवार को मंडी में अनाज के भाव और आवक में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला। बीते शनिवार के मुकाबले सोमवार को भी वही रुख बना रहा। किसानों को उपज के दाम 401 से 551 रुपये प्रति कुंतल के बीच ही मिले, जिससे बाजार में किसी तरह की तेजी नजर नहीं आई।
मंडी में सोमवार को कुल 80 मोटर फसल की आमद दर्ज की गई। हालांकि आमद सामान्य रही, लेकिन खरीदारों की सक्रियता कमजोर बनी रही। व्यापारियों की ओर से खरीद सीमित मात्रा में की गई, जिसके चलते बिकवाली सुस्त बनी रही। कई किसानों को उम्मीद थी कि सप्ताह के पहले दिन भाव में सुधार होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
व्यापारियों का कहना है कि मांग में कमी और बाजार में पहले से मौजूद स्टॉक के चलते फिलहाल भाव स्थिर बने हुए हैं। वहीं किसानों का मानना है कि लगातार एक जैसे भाव रहने से लागत निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। कुछ किसानों ने बेहतर दाम की आस में उपज को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया है।
मंडी सूत्रों के अनुसार यदि आगामी दिनों में मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई तो भाव में सुधार की संभावना कम ही है। फिलहाल मंडी में सुस्ती का माहौल बना हुआ है और किसान व व्यापारी दोनों ही बाजार की अगली चाल पर नजर बनाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here