15 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

देर रात शॉर्ट सर्किट से मूंगफली विक्रेता की दुकान में भीषण आग, दो दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान

Must read

फर्रुखाबाद। शहर में देर रात करीब एक बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक मूंगफली विक्रेता की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पास में स्थित दूसरी दुकान भी उसकी चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में दोनों दुकानों में रखा माल और नकदी जलकर राख हो गई, जिससे पीड़ित परिवार को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के लिंगीगंज निवासी अंशुल सक्सेना पुत्र सुरेश चंद्र सक्सेना की दुकान के ऊपर से 11 हजार केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। देर रात अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि पास ही स्थित अंशुल के चाचा सुनील सक्सेना की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते दोनों दुकानें धू-धू कर जलने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू होती चली गई।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों दुकानों में रखा मूंगफली, चना, लिया, बिस्तर सहित हजारों रुपये की नकदी जलकर राख हो चुकी थी।
पीड़ित अंशुल के पिता सुरेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि इस आगजनी की घटना में हजारों रुपये की नकदी समेत कुल मिलाकर लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस हादसे से परिवार पूरी तरह टूट गया है और आजीविका का मुख्य साधन भी नष्ट हो गया है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और विद्युत विभाग से हाईटेंशन लाइन के नीचे दुकानों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article