-घटना को अंजाम देने से पहले ही दबोचे गए चोर

कोंच(जालौन)। थाना नदीगांव पुलिस ने दिन रबिबार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 11 जनवरी 2026 को नगर पंचायत की वेशमेन्ट की दुकान नम्बर 6 सुभाष तिराहा कस्बा नदीगांव में कुछ चोरों की पुलिस को सूचना मिली जिस पर प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह व संदीप सिंह कांस्टेविल नीतेश कुमार शैलेश यादव और देवेश कुमार के साथ सुभाष तिराहा स्थित दुकान पर पहुंच गए

और चोरी की योजना बना रहे राम गोपाल चौहान पुत्र अहिवरन उम्र करीब 23 वर्ष ग्राम गोरई थाना रौन जनपद भिण्ड व सत्येंद्र सिंह चौहान पुत्र माखन सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम भीम नगर थाना रौन जनपद भिण्ड व आशीष राजावत पुत्र राजवीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम निवसाई थाना रौन जनपद भिण्ड और बेद प्रकाश जादौन पुत्र वृजेन्द्र जादौन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चुरली थाना असबार जनपद भिण्ड को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 2 अदद देशी पिस्टल 32 वॉर तीन अदद मैग्जीन 32 वॉर 4 अदद जिंदा कारतूस 32 वॉर एक अदद देशी तमंचा 12 वॉर दो अदद जिंदा कारतूस 12 वॉर एक अदद छुरा लोहा एक अदद कटर एक अदद पिलाश व एक अदद सब्बल और एक अदद पेंचकश बरामद हुआ वहीं एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल एम पी 30 जेड एफ 6843 को कागज न दिखा पाने के कारण 207 एम बी एक्ट में सीज किया गया जिनके विरुद्ध मुकद्दमा संख्या 7/2026 धारा 313 बी एन एस व 3/25 एवं 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here