फर्रुखाबाद /मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी खुर्द (Gram Patti Khurd) में एक युवक द्वारा आत्महत्या (suicide) किए जाने का दुखद मामला सामने आया है। ग्राम निवासी महावीर कठेरिया के पुत्र रतन कठेरिया (19) ने दिन में करीब 12 बजे अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार ने कोतवाली मोहम्मदाबाद को दी।
परिजनों के अनुसार रतन अपनी पत्नी मनीषा के साथ नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्यरत था और 10 जनवरी 2026 की सुबह करीब 4 बजे ही घर लौटा था। पिता महावीर कठेरिया ने बताया कि रतन वॉलीबॉल खेलकर आया और अपनी मां छोटी बिटिया से यह कहकर कमरे में चला गया कि वह आराम करेगा। उस समय उसकी पत्नी और मां बाहर कपड़े धो रही थीं, इसलिए किसी को अनहोनी का अंदेशा नहीं हुआ।
दोपहर लगभग 12 बजे जब मां छोटी बिटिया ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर बहन रिंशु ने दीवार में बने रोशनदान से झांककर देखा, जहां रतन सफेद कपड़े के सहारे पंखे से लटका मिला। यह देख मां, बहन और पत्नी चीख पड़ीं। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और दरवाजा तोड़कर रतन को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
रतन पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी शादी 11 मई 2025 को ग्राम नौगामा, थाना अल्लाहगंज में हुई थी। परिवार की आजीविका का साधन पिता महावीर का पल्लेदारी का कार्य है। घटना की सूचना पर मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन प्रारंभ में पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे। करीब दो घंटे की समझाइश के बाद परिजन माने। इसके बाद हल्का इंचार्ज दरोगा आशु यादव ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


