लखनऊ: योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ के अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता श्री विनोद शाही के आवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पुत्र जयंत शाही (Jayant Shahi) के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने इस दुखद अवसर पर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस असहनीय क्षति की घड़ी में प्रदेश सरकार परिवार के साथ खड़ी है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी दिवंगत जयंत शाही के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।


