फर्रुखाबाद। शहर में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक संडे बाजार को लेकर रविवार सुबह उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब व्यापार मंडल के नेताओं के कड़े विरोध के चलते पुलिस ने बाजार लगाने पर रोक लगा दी। सुबह से ही बड़ी संख्या में दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लगाने के लिए निर्धारित स्थानों पर पहुंच गए थे, लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानों को नहीं लगने दिया और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देकर वापस लौटा दिया।
बताया जा रहा है कि संडे बाजार को लेकर पहले से ही स्थानीय व्यापार मंडल में नाराजगी चल रही थी। व्यापारियों का कहना था कि साप्ताहिक बाजार के चलते स्थायी दुकानदारों के व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ता है, साथ ही यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है। इसी विरोध के चलते पुलिस प्रशासन ने एहतियातन रविवार को बाजार लगाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया।
इसी दौरान मिश्रा गुड के फुटपाथ नगर अध्यक्ष नितिन गुप्ता अपने समर्थकों के साथ त्रिपोलिया चौक पर पहुंचे और अपने संगठन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी और बढ़ती भीड़ को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस ने सख्ती दिखाई। शहर कोतवाल दर्शन सिंह ने नितिन गुप्ता को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा कि यदि कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल की सख्ती के बाद नितिन गुप्ता और उनके समर्थक बैकफुट पर आ गए।
स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखने के लिए कोतवाल दर्शन सिंह ने त्रिपोलिया चौक सहित आसपास के इलाकों में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया और साफ निर्देश दिए कि किसी भी हालत में किसी दुकानदार को दुकान न लगाने दी जाए। पुलिस की सतर्कता के चलते दिनभर संडे बाजार नहीं लग सका।

बताते चलें कि नगर व्यापार मंडल की बैठक में तय किया गया था कि संडे बाजार न लगने दिया जाये। युवा व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर को भी निर्देशति किया गया था कि अग्रिम निर्णय तक कोई भी आंदोलन या अंश युवा व्यापार मंडल नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here