नई दिल्ली| सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री को लेकर चल रहे विवाद के बीच मंच के मालिक एलॉन मस्क ने अपनी चूक स्वीकार करते हुए भारत सरकार के कानूनों और दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करने का भरोसा दिया है। केंद्र सरकार की सख्ती के बाद ‘एक्स’ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक सामग्री फैलाने वाले कई खातों और पोस्ट पर रोक लगाई है।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एक्स’ ने करीब 600 खातों को पूरी तरह हटा दिया है, जबकि लगभग 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट को मंच से ब्लॉक किया गया है। यह कार्रवाई उस कदम के करीब एक सप्ताह बाद हुई है, जब इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंच पर मौजूद आपत्तिजनक सामग्री को चिन्हित कर आवश्यक निर्देश जारी किए थे। सरकार ने स्पष्ट किया था कि सूचना प्रौद्योगिकी कानून और डिजिटल मंचों से जुड़े नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा।
बीते कुछ दिनों से ‘एक्स’ पर अश्लील सामग्री के प्रसार को लेकर लगातार विवाद बना हुआ था। आरोप था कि कुछ खाते एक स्वचालित बुद्धिमान प्रणाली की मदद से अश्लील चित्र और सामग्री तैयार कर साझा कर रहे हैं। इस पर आम लोगों, सामाजिक संगठनों और विशेषज्ञों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मोदी सरकार ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए सख्त निर्देश जारी किए।
उल्लेखनीय है कि जिस प्रणाली को लेकर विवाद सामने आया, वह एलॉन मस्क की कंपनी द्वारा विकसित एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित संवाद प्रणाली है। इसके जरिए तस्वीरें तैयार करने और संपादन की सुविधा का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था। आरोप है कि कुछ लोग महिलाओं और नाबालिगों की तस्वीरों का दुरुपयोग कर अश्लील सामग्री बना रहे थे।
सरकार के निर्देशों के बाद ‘एक्स’ की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि आगे किसी भी तरह की आपत्तिजनक या गैरकानूनी सामग्री को मंच पर स्थान नहीं दिया जाएगा और भारत सरकार के सभी नियमों व कानूनों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम को डिजिटल मंचों पर सामग्री नियंत्रण और नई तकनीक के दुरुपयोग पर रोक के लिहाज से अहम माना जा रहा है।






