– आगरा में 11 हजार से अधिक घरों की छतों पर लगे सोलर पावर
– शहर से गांवों तक सोलर रूफटॉप के प्रति बढ़ा आकर्षण
– ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से रोशन हो रहे घर, दुकान और संस्थान
– उत्तर प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दे रही योगी सरकार
आगरा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government) द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयासों के सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं। आगरा जनपद में ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत अब तक 11,847 घरों पर सोलर रूफटॉप सिस्टम (Solar Rooftop System) स्थापित किए जा चुके हैं। इस बड़ी उपलब्धि के साथ ही आगरा सोलर स्थापना के मामले में पूरे प्रदेश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। फरवरी 2024 से अब तक जिले में करीब 36 मेगावाट प्रति घंटा सौर बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है।
रोजाना लग रहे 60 नए सोलर सिस्टम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को प्रदेश में मिशन मोड पर लागू किया है। आगरा में यूपी नेडा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में जिले की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहाँ प्रतिदिन औसतन 50 से 60 नए सोलर सिस्टम लगाए जा रहे हैं। न केवल निजी आवास, बल्कि हाउसिंग सोसाइटी, दुकानें और बड़े संस्थान भी अब सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे हैं।
डबल सब्सिडी का लाभ
इस योजना की लोकप्रियता का मुख्य कारण योगी सरकार और केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही भारी सब्सिडी है। एक किलोवाट सोलर सिस्टम पर केंद्र सरकार से 30 हजार और योगी सरकार से 15 हजार, यानी कुल 45 हजार रुपये की सब्सिडी मिल रही है। योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अधिकतम 1 लाख 8 हजार रुपये (78 हजार केंद्र और 30 हजार राज्य सरकार) तक की सब्सिडी दी जा रही है। सोलर सिस्टम की लागत करीब 60-65 हजार रुपये प्रति किलोवाट आती है, जिसे सब्सिडी के जरिए काफी कम कर दिया गया है।
आसान किस्तों में लोन और ऑनलाइन प्रक्रिया
योजना को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। उपभोक्ता pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए केवल बिजली बिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की जरूरत होती है। खास बात यह है कि पोर्टल के माध्यम से ही 6 से 7 प्रतिशत की बेहद कम ब्याज दर पर आसान लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
बिजली बिल की चिंता हुई खत्म
गांधी नगर स्थित नगला बेनी प्रसाद के निवासी आशीष बिंदुसार कहते हैं कि योगी सरकार की इस योजना से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। पहले बिजली बिल बजट बिगाड़ देता था, लेकिन सोलर पैनल लगने के बाद अब बिल नाममात्र का रह गया है।
वहीं गढ़ी भदौरिया स्थित लोकेंद्र पुरी के निवासी प्रताप सिंह बताते हैं कि आवेदन से लेकर इंस्टॉलेशन तक की प्रक्रिया बहुत आसान रही। सब्सिडी का पैसा भी समय पर मिल गया। अब हम अपनी बिजली खुद बना रहे हैं और पर्यावरण को भी बचा रहे हैं।
हर घर सोलर का लक्ष्य
परियोजना अधिकारी, यूपी नेडा खगेंद्र सिंह ने बताया कि आगरा में सोलर रूफटॉप को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है। 36 मेगावाट बिजली का उत्पादन हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। हम हाउसिंग सोसायटियों और व्यावसायिक संस्थानों को भी बड़े पैमाने पर जोड़ रहे हैं। यूपी नेडा की टीम लगातार सर्वे और इंस्टॉलेशन की निगरानी कर रही है ताकि हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिले।
प्रतिदिन 5 यूनिट बिजली का उत्पादन
एक किलोवाट के सिस्टम से रोजाना औसतन 5 यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। इससे न केवल उपभोक्ताओं के मासिक खर्च में कटौती हो रही है, बल्कि प्रदेश के बिजली ग्रिड पर भी दबाव कम हो रहा है। योगी सरकार की यह पहल आगरा को प्रदूषण मुक्त और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।


