धोखाधड़ी कर कराया जमीन का बैनामा, खोली गई चेक भी नही दी, होगा मुकदमा दर्ज
यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद: अपनी चालाक खोपड़ी के बलबूते शासन प्रशासन के मुंह पर कालिख पोत रहे पवन कटियार (Pawan Katiyar) ने इसके पहले भी इस जमीन को लेकर धोखाधड़ी के खूल खेल किये। पहले तो पैसा लेने के बाद नौ डिसमिल भूखंड (decimal plot) का जालसाजी से तीन डिसमिल में बैनामा करा दिया। उसके बाद उस जमीन को भी अपने समधी चंदू बाबू (अनिल कटियार धनसुआ) के करीबी सबायजपुर निवासी शिवओम सिंह के नाम फ्राड कराकर बैनामा करा लिया और आज तक बैनामे का भुगतान नही किया। रजिस्ट्रार के सामने जमीन स्वामिनी के घर पर बैनामा कराते वक्त खोली गई चेक यह कहकर कि एक घंटे में चेक पहुंचेगी आज तक दी नही साथ ही बची धनराशि को भी अपने करीबी की चेक के जरिए दे दी जो बैंक में लगाने के बाद डिसऑनर हो गई।
अगस्त २०२५ में हुए इस बैनामे में गवाह और मौके पर मौजूद जिम्मेदारों ने धोखाधड़ी का शिकार हुई पीडि़ता को आश्वासन दिया है कि मामले की कार्यवाही के दौरान वह पूरे खेल की गवाहीं देगें कि कैसे पवन कटियार और उनके समधी चंदू बाबू ने इस जमीन को हथियाने का खेल रचा। वहीं यहीं से सटी अजय राज यादव की जमीन पर भी जबरिया मिट््टी डालकर कब्जा किया गया। साथ ही सरकारी तालाब की जमीन को पाटकर खरीदे गये नम्बर को बढ़ाया गया।
मंत्री भौचक्के, गहनता से जांच को दिये निर्देश
शातिर दिमाग पवन कटियार के खेल की जानकारी होने के बाद प्रभारी मंत्री भौचक्के रह गये। उन्होने न सिर्फ पुलिस को गहनता से जांच करने के निर्देश दिये बल्कि वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों से भी पूरा मामला सामने रखने को कहा। सदर विधायक से भी पूरी जानकारी करने की जरूरत बताई।


