कानपुर: अपहरण (kidnapping) के एक मामले में आरोपी को सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur railway station) पर पहुंची विक्रमशिला एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया। पता चला है कि बिहार निवासी हेमंत कुमार का दिल्ली की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था, जिससे वह शुक्रवार को मिलने गया और उसे अपने साथ चलने के लिए कहा लेकिन मना करने पर, वह उसके एक वर्षीय बच्चे को लेकर फरार हो गया।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी एसएन पाटीदार ने बताया कि दिल्ली पुलिस से सूचना मिलने के बाद, आरोपी की तलाश में विक्रमशिला एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने आगे कहा, “उसके हुलिए और फोटो के आधार पर, बिहार निवासी हेमंत कुमार को बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।”
पूछताछ के दौरान हेमंत ने बताया कि वह शुक्रवार को बिहार से दिल्ली अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने आया था और उससे बिहार चलने का अनुरोध किया, जिसे उसने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद हेमंत ने खिलौना खरीदने के बहाने उसके एक वर्षीय बच्चे को अपने साथ ले लिया और फरार हो गया। पाटीदार ने आगे बताया, महिला ने दिल्ली में हेमंत के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन लोकेशन के जरिए उसका पता लगाया।
पाटीदार ने बताया कि दिल्ली पुलिस और शिशु के परिवार दोनों को शिशु के सुरक्षित बचाए जाने की सूचना दे दी गई है। दिल्ली पुलिस की टीम और परिवार के सदस्य शनिवार को कानपुर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि हेमंत को हिरासत में ले लिया गया है।


