फर्रुखाबाद। जनपद की प्रमुख आलू मंडी सातनपुर में शुक्रवार 10 जनवरी को आलू के भावों में किसी प्रकार का उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। बीते दिनों की तरह ही आज भी दाम स्थिर बने रहे, जिससे मंडी में कारोबार सामान्य स्थिति में चलता रहा। किसानों और व्यापारियों दोनों ने भाव स्थिर रहने पर संतोष जताया।
आज मंडी में आलू की आवक करीब 100 मोटर रही। सुबह से ही मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों के माध्यम से आलू पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। आवक सामान्य रहने के कारण मंडी परिसर में ज्यादा भीड़भाड़ नहीं रही और खरीद-फरोख्त सुचारु रूप से होती रही।
भावों की बात करें तो सफेद आलू 411 रुपये से लेकर 551 रुपये प्रति कुंतल तक बिका। गुणवत्ता और आकार के अनुसार दामों में अंतर देखने को मिला, लेकिन कुल मिलाकर भावों में स्थिरता बनी रही। व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल बाजार में सफेद आलू की मांग संतुलित बनी हुई है।
वहीं लाल आलू के भाव भी स्थिर रहे। लाल आलू अधिकतम 751 रुपये प्रति कुंतल तक बिका। सीमित मांग के बावजूद दामों में किसी तरह की गिरावट नहीं आई, जिससे लाल आलू का कारोबार भी सामान्य स्तर पर बना रहा।
मंडी के आढ़तियों के अनुसार इन दिनों खेतों से आलू की खुदाई जारी है, लेकिन आवक में अभी अचानक वृद्धि नहीं हुई है। मांग और आपूर्ति में संतुलन बने रहने के चलते दाम स्थिर बने हुए हैं। यदि आने वाले दिनों में आवक बढ़ती है तो भावों में नरमी आ सकती है।
कुल मिलाकर शुक्रवार को आलू मंडी सातनपुर में दिनभर सामान्य कारोबार होता रहा। भाव स्थिर रहने से किसानों को भी नुकसान नहीं हुआ और व्यापारियों को भी संतुलित लाभ मिला। मंडी से जुड़े लोगों का मानना है कि फिलहाल यही स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।






