कड़ाके की ठंड के बाद उमड़ी खरीदारों की भीड़, दुकानदारों की बिक्री में 50 से 80 प्रतिशत तक बढ़ोतरी
फर्रुखाबाद | पिछले कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के बाद शनिवार को जैसे ही धूप खिली, वैसे ही पांचाल घाट स्थित मेला श्री रामनगरिया में फिर से रौनक लौट आई। गुनगुनी धूप निकलते ही मेले में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे लंबे समय से मंदी झेल रहे दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है।
ठंड ने बिगाड़ दी थी मेले की रफ्तार
बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण सर्दी का असर मेला श्री रामनगरिया पर साफ दिखाई दे रहा था। ठंड के चलते श्रद्धालु और स्थानीय लोग मेले में कम पहुंच रहे थे। बाहर से आए सैकड़ों दुकानदारों की दुकानों पर ग्राहक न के बराबर नजर आ रहे थे, जिससे उनकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित हो रही थी।
धूप ने बदला मेले का माहौल
शुक्रवार को दोपहर तक जैसे ही अच्छी धूप निकली, मेला परिसर का माहौल पूरी तरह बदल गया। महिलाओं, बच्चों और युवाओं सहित बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए मेले में पहुंचे। भीड़ बढ़ते ही दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई।
दुकानदारों के अनुसार, शुक्रवार को बिक्री में 50 से 80 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो बीते कई दिनों की तुलना में कहीं अधिक है।
बाहर से आए दुकानदारों को मिली राहत
मथुरा से आए चश्मे के दुकानदार संजय सिंह ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से कड़ाके की ठंड के कारण बिक्री बहुत कम हो गई थी। उन्होंने कहा, “आज शुक्रवार को धूप निकलने से ग्राहक लगातार आ रहे हैं और बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।”
वहीं शाहजहांपुर के कटरा निवासी दुकानदार मोहम्मद सहूब ने बताया कि सामान्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को ग्राहकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि “धूप निकलने से मेले में भीड़ बढ़ी है और मेरी बिक्री में लगभग 80 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।”
मेले में फिर से दिखा उत्साह
धूप के साथ-साथ मेले में लोगों का उत्साह भी देखने को मिला। बच्चों के खिलौने, गर्म कपड़े, चश्मे, घरेलू सामान और खाने-पीने की दुकानों पर खासा जमावड़ा रहा।
कुल मिलाकर, शुक्रवार का दिन मेला श्री रामनगरिया के दुकानदारों के लिए उम्मीद और राहत भरा साबित हुआ है। अगर आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहा, तो मेले की रौनक और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।






