शनिवार को चचेरे भाई ने की शिनाख्त, कारण बना रहस्य
फर्रुखाबाद। शुक्रवार को याकूतगंज रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शनिवार को उसके चचेरे भाई द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ पहुंचकर की गई।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में सागर पुत्र महेंद्र, निवासी गोपालपुर कमालगंज, शनिवार को थाने पहुंचे और मृतक की शिनाख्त अपने चचेरे भाई कौशल राजपूत पुत्र शिवचरण के रूप में की। पुलिस ने पहचान की पुष्टि के बाद परिजनों को सूचना दी।
बताया गया कि मृतक कौशल राजपूत आर्मी में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। वह शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। इसी दौरान याकूतगंज रेलवे स्टेशन के पास उसका शव ट्रेन की चपेट में आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
हालांकि, समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि युवक ट्रेन की चपेट में कैसे और किन परिस्थितियों में आया। यह हादसा था या आत्महत्या, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस रेलवे प्रशासन से भी संपर्क कर घटनास्थल से संबंधित जानकारी जुटा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।






