12.9 C
Lucknow
Saturday, January 10, 2026

लकूला फीडर में फॉल्ट से घंटों ठप रही बिजली आपूर्ति, मरम्मत के बाद बहाल

Must read

फर्रुखाबाद: लकूला फीडर (Lakula feeder) से जुड़े बिजली घर (power supply) की लाइन में अचानक फॉल्ट हो जाने के कारण पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति कई घंटों तक बाधित रही। बिजली आपूर्ति ठप होने से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। भीषण परेशानी का सामना करते हुए लोगों को बिना बिजली के लंबा समय गुजारना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, बिजली घर की मुख्य लाइन में तकनीकी खराबी आ जाने से फीडर से जुड़े मोहल्लों में अंधेरा छा गया। सुबह से लेकर कई घंटों तक बिजली न आने के कारण घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ दुकानदारों, विद्यार्थियों और बुजुर्गों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। मोबाइल फोन चार्ज न हो पाने, पानी की आपूर्ति बाधित होने और घरेलू कार्य ठप रहने से लोगों में नाराजगी देखी गई।

बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलते ही विभागीय कर्मचारियों द्वारा फॉल्ट खोजने का कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद लाइन में आए फॉल्ट को दूर किया गया, जिसके बाद देर से सही लेकिन क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। बिजली आते ही लोगों ने राहत की सांस ली।

वहीं स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में अक्सर इस तरह की तकनीकी समस्याएं सामने आती रहती हैं, जिससे उन्हें बार-बार परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि फीडर की नियमित जांच कर स्थायी समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या से निजात मिल सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article