8.9 C
Lucknow
Sunday, January 11, 2026

स्ट्रक्चर्ड मीटिंग आयोजित, उप महाप्रबंधक रजनीश की अध्यक्षता में विभिन्न विषयों पर चर्चा

Must read

कानपुर: नौ जनवरी 2026 को बोर्ड रूम, प्रशासनिक कार्यालय, कानपुर (Kanpur) में सुबह एक स्ट्रक्चर्ड मीटिंग (Structured meeting) का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप महाप्रबंधक रजनीश द्वारा की गई। बैठक के दौरान संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण और व्यावहारिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने, समन्वय बढ़ाने तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

मीटिंग में सीएमएचआर रत्नेश पाठक के साथ आँचलिक समिति के सदस्य—अतुल अग्रवाल,सुरेश कपूर, विजय अवस्थी,राहुल निगम,सुरेंद्र सुखीजा एवं सुरेश मिश्रा मौजूद रहे।

बेहतर समन्वय पर दिया गया जोर

उप महाप्रबंधक रजनीश जी ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों और समिति सदस्यों से आपसी समन्वय, पारदर्शिता और समयबद्ध कार्य निष्पादन पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नियमित समीक्षा बैठकों से कार्यक्षमता में सुधार आता है और संगठन को लक्ष्य प्राप्ति में मजबूती मिलती है। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव रखे और संगठनात्मक हित में एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article