कंपिल (फर्रुखाबाद): कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा रोड पर ग्राम जिनौल के पास गुरुवार देर रात डायल 112 (Dial) का पुलिस वाहन (police vehicle) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन चालक रजत कुमार और हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पुलिसकर्मियों की हालत सामान्य बताते हुए छुट्टी दे दी।
इस संबंध में नितिन कुमार, थानाध्यक्ष कंपिल थाना ने बताया कि सड़क पर अचानक आए एक वन रोज (जंगली जानवर) को बचाने के प्रयास में वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह दुर्घटना हो गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि हादसे में डायल 112 में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद पुलिस महकमे में कुछ देर के लिए हलचल रही, हालांकि दोनों कर्मियों की हालत खतरे से बाहर होने पर राहत की सांस ली गई।


