फर्रुखाबाद। मेला रामनगरीय में इन दिनों प्रशासनिक लापरवाही के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में घूम रहे आवारा पशुओं से दुकानदारों, श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक मूकदर्शक बने हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला प्रभारी एवं अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार ने नगर पालिका प्रशासन को स्पष्ट रूप से सूचित किया था कि मेला क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए तत्काल टीम भेजकर समस्या का समाधान किया जाए। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्यवाही शुरू नहीं की गई, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मेला क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशु लगातार तंबुओं में घुसकर खाने-पीने का सामान खराब कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि आए दिन नुकसान हो रहा है, वहीं श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को भय और असुविधा के बीच समय बिताने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई बार आवारा पशुओं के अचानक तंबुओं में घुस जाने से भगदड़ जैसी स्थिति भी बन जाती है।
श्रद्धालुओं का कहना है कि दूर-दूर से आकर वे आस्था के इस महापर्व में शामिल हो रहे हैं, लेकिन आवारा पशुओं के कारण उन्हें मानसिक व शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। कल्पवासियों ने भी प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
स्थानीय दुकानदारों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही आवारा पशुओं पर नियंत्रण नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।




