फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं के क्रम में चान्स चैम्पियन-2026 एवं ‘डान्स सुपर स्टार-2026 प्रतियोगिता का आयोजन समिति के स्टेट बैंक के पीछे स्थित कार्यालय सभागार में किया गया।
प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और निर्णायक के सामने अपने डान्स प्रतिभा का प्रदर्शन किया।ढोला रे ढोला रे. राम आयेगे, आदि गानों पर डान्स किया। सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन के बाद निर्णायक ने मिस संजना को ‘डान्स चेम्पियन-2026’ तथा कौशिकी को ‘डान्स सुपर स्टार-2026 चुना गया जबकि महक तृतीय स्थान पर रहे।ग्रुप डान्स में पलक ग्रुप विजेता रहे नन्दिता ग्रुप द्वितीय एवं दिव्याशी ग्रुम तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका डॉ० शिवानी शुक्ला एवं सुमन राठौर ने निर्वाह की। डा० शिवानी शुक्ला, सुमन राठौर जी ने सभी विजेताओं को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और बधाई दी है। उन्होंने अपने उदबोधन में युवाओं के प्रयासों की सराहना की तथा समिति का आभार व्यक्त किया ।सभी ने प्रतिभागियों का हौसला बढाया। कोविद 19 के कारण तीमित संख्या में ही प्रतिभागियों को बुलाया गया।
प्रतियोगिता में अनुष्का, अंशिका, पलक खुशी, कशिश, संजना, मधु, कौशिकी, कीर्ति, अक्षिता, नन्दिता, जाहनवी, आकाशी, दिल्यांशी. तानी, आरजू, हनी, शगुन, हिमांशी, अंशिका, महक, श्रृष्टि, रोशनी, मीठी, अदिति, वर्षा ने भाग लिया।
इस मौके पर डा० संदीप शर्मा (अध्यक्ष), कुशाग्र सक्सेना, सा० कृष्णकान्त जवार, सच्चिदानन्द मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्ष दुबे ने किया।




