7 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

रामनगरिया मेले में बड़ा हादसा टला, गंगा में अचानक तेज कटान से मचा हड़कंप

Must read

फर्रुखाबाद: पांचाल घाट पर चल रहे ऐतिहासिक मेला रामनगरिया (Ramnagariya fair) में मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गंगा नदी में अचानक तेज कटान शुरू हो गया। गनीमत रही कि कल्पवासियों की सतर्कता और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। खतरे को भांपते हुए तत्काल 12 राउटियों (झोपड़ियों) को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

बालू गिरने की आवाज से जागे कल्पवासी

बताया जा रहा है कि मेला रामनगरिया में इस समय हजारों श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। मंगलवार देर रात छह नंबर सीढ़ी के पास गंगा किनारे अचानक बालू का टीला खिसकने लगा। तेज आवाज सुनकर कल्पवासी नींद से जाग गए। अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्होंने तुरंत अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों को झोपड़ियों से बाहर निकाला। इस घटना में प्रभावित कल्पवासियों में विटाना देवी, सत्यपाल, जगतपाल, जगदीश और बिट्टा देवी सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हैं, जिनकी राउटियां गंगा किनारे लगी हुई थीं।

संत समाज और प्रशासन ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित कल्पवासियों ने अन्न गुरु कृपा क्षेत्र के महंत स्वामी धर्मचैतन्य ब्रह्मचारी को अवगत कराया। उन्होंने तत्काल जूना अखाड़ा के अध्यक्ष सत्यगिरी महाराज को जानकारी दी। इसके बाद संत समाज, श्रद्धालु और सेवादार मौके पर पहुंच गए। मेला परिसर में लाउडस्पीकर के माध्यम से अन्य कल्पवासियों को भी सतर्क किया गया।

प्रशासन ने तुरंत की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार एवं मेला व्यवस्थापक संजय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और कल्पवासियों को गंगा किनारे से हटाकर दूर सुरक्षित स्थानों पर राउटी लगाने के निर्देश दिए। प्रशासन और मेला स्टाफ की मदद से करीब 12 राउटियों को सुरक्षित रूप से शिफ्ट कराया गया।

नरौरा बांध से छोड़ा गया पानी बना कारण

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दुर्ण कुमार ने बताया कि नरौरा बांध से करीब 4000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी की धार अचानक तेज हो गई। तेज बहाव की वजह से रेत में कटान की स्थिति बनी, जिससे यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

प्रशासन अलर्ट, निगरानी बढ़ाई गई

प्रशासन ने गंगा किनारे संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नदी के बहुत नजदीक राउटी न लगाएं। किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति दिखने पर तुरंत मेला प्रशासन या पुलिस को सूचना देने को कहा गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article