फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ (Kotwali Fatehgarh) क्षेत्र में शुक्रवार को कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर (Car-bike collision) में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार को भी नुकसान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूसा मंडी निवासी प्रशांत पुत्र सर्वेश कुमार बाइक से फर्रुखाबाद की ओर जा रहा था।
इसी दौरान सामने से आ रही एक कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। कार में शैलेंद्र यादव पुत्र राजेंद्र अपने साथी अभिनव गुप्ता पुत्र बृज किशोर के साथ सवार थे। तेज रफ्तार के कारण हुई टक्कर में प्रशांत सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से लोहिया अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारु कराया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


