नेत्र रोग विभाग में भी मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों की उमड़ रही भीड़
फर्रुखाबाद: कड़ाके की सर्दी का असर अब जनजीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी साफ नजर आने लगा है। डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय (Lohia Hospital) में खांसी, जुकाम, बुखार, ठंड लगने एवं मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों (patients) की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिससे ओपीडी में सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगती है।
अस्पताल में तैनात सर्जन मेजर डॉ. रोहित तिवारी मरीजों को निरंतर बेहतर ढंग से देख रहे हैं और उन्हें आवश्यक व प्रभावी उपचार मुहैया करा रहे हैं। बताया गया कि सुबह 8 बजे से ही ओपीडी में मरीजों की लाइन लग जाती है, लेकिन इसके बावजूद डॉ. रोहित तिवारी समय से अपने कक्ष में पहुंचकर पूरे समर्पण भाव से मरीजों का इलाज शुरू कर देते हैं। मरीजों का कहना है कि डॉक्टर द्वारा गंभीरता से जांच कर उचित दवाएं दी जा रही हैं, जिससे उन्हें काफी राहत मिल रही है।
वहीं दूसरी ओर, नेत्र रोग विभाग में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। विशेष रूप से मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नेत्र रोग विभाग में डॉ. आकांक्षा तिवारी एवं डॉ. मेघा सक्सेना पूरी जिम्मेदारी के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं। दोनों चिकित्सक नियमित रूप से मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर रही हैं और मरीजों को आधुनिक तकनीक से बेहतर उपचार उपलब्ध करा रही हैं।
मरीजों और उनके परिजनों ने चिकित्सकों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बढ़ती भीड़ के बावजूद डॉक्टरों द्वारा धैर्य और संवेदनशीलता के साथ इलाज किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए आवश्यक दवाओं और सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसी भी मरीज को असुविधा न हो।


