15 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

युवाओं ने कैनवास पर उतरे प्राकृतिक सौंदर्य के दृश्य

Must read

बोले प्रतियोगी, चित्रकार को सिर्फ पेंटर नहीं कलाकार समझना चाहिए

फर्रुखाबाद:फर्रुखाबाद युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं के क्रम में महोत्सव समिति सभागार स्टेट बैंक के पीछे Farrukhabad में ड्राइंग पेण्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने “प्राकृतिक सौन्दर्य” एवं “स्मृति चित्रण विषय पर अपने विचारों को कैनवस (canvas) पर कलर के माध्यम से व्यक्त किया । युवाओं ने प्राकृतिक छटा, पर्वतों, वृक्षों, ग्रामीण परिवेश, नदियों एवं स्मृति आधारित चित्रण किया।

युवा कलाकारों ने बताया कि ड्राइंग पेण्टिंग से एकाग्रत्ता मिलती है। मन को आनन्द मिलता है। प्रिन्सी ने बताया कि चित्र का कैनवस पर चित्रांकन करके रंग भरने से एक सुख का अनुभव होता है। आस्तिक ने बताया कि कलाकार का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है लेकिन कलाकार को उचित सम्मान नहीं मिलता। लोग कलाकार को सिर्फ पेण्टर कहकर ही बुलाते हैं। युवाओं ने मनोरम चित्र प्रस्तुत किये। प्रतिभागियों ने जल रंग, तेल रंग, वैक्स कलर, स्क्रैच कलर का प्रयोग किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ललिता कुशवाह, द्वितीय स्थान पर सर्वी पाण्डेय, तृतीय स्थान पर नेहा प्रजापति रही। पूनम शुक्ला, ऋतु सक्सेना ने निर्णायक की भूमिका में रहीं। प्रतियोगिता में अंशिका, प्रियंका, हिना, नेहा,, सर्वज्ञ, जाहनवी, सुहानी, प्रीती, प्रिन्सी, प्रियांशी, खुशी, अनुष्का ने भागीदारी की। कार्यक्रम का निर्देशन डा० संदीप शर्मा (अध्यक्ष), सच्चिदानन्द मिश्रा, हर्ष दुबे (कार्यक्रम प्रभारी), डॉ० कृष्णकान्त ‘अक्षर ‘ने किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article