9 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

अनियंत्रित ई-रिक्शा खड्ड में पलटा, चालक सहित दो लोग घायल

Must read

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): शमशाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया, जहां सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा अनियंत्रित (Uncontrolled e-rickshaw) होकर खड्ड में गिरकर पलट गया। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक सहित दो लोग घायल (driver injured) हो गए, जिन्हें उपचार के लिए कस्बे के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पसियापुर निवासी अभिषेक कुमार ई-रिक्शा चालक अमित कुमार के साथ सोमवार को शमशाबाद बाजार जा रहे थे। जब ई-रिक्शा शमशाबाद–अलेपुर मार्ग पर जाहरत के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात ट्रक को बचाने के प्रयास में चालक संतुलन खो बैठा। ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में गिर गया और पलट गया।

दुर्घटना में ई-रिक्शा के नीचे दबकर चालक अमित कुमार तथा यात्री अभिषेक कुमार घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को ई-रिक्शा के नीचे से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और दोनों घायलों को तत्काल शमशाबाद नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।

बताया गया है कि हादसे के बाद अज्ञात ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। वहीं इस संबंध में शमशाबाद थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article