27.2 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का संभल की घटना पर विवादित बयान; बोले- 20 फीसदी हैं तो पत्थरबाजी, 50 हुए तो बेटियां उठा ले जाएंगे

Must read

छतरपुर। उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिले में इंटरनेट के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिये गए हैं। इस बीच संभल की घटना पर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) का एक विवादित बयान सामने आया है।

दरअसल, बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) इन दिनों मध्य प्रदेश में इन दिनों ‘हिंदू एकता यात्रा’ पर निकाल रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह यात्रा छतरपुर के उनके आश्रम से शुरू हुई है और 29 नवंबर को ओरछा के राम राजा दरबार तक पूरी होगी। अपनी इस यात्रा के दौरान बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोमवार को संभल की घटना पर प्रतिक्रिया दी। एक मीडिया समूह से बातचीत में उन्होंने कहा, “अभी तो हमारी एकता पर फोकस है। यदि तो हम हिंदुओं को बताना चाहते हैं कि 20 पर्सेंट में वो पत्थरबाजी कर रहे हैं 50 हो जाएंगे तो तुम्हारे घरों की बेटियों को उठा ले जाएंगे। संभल के उपद्रवियों को जेलर के हाथ सौंपने की आवश्यकता है।”

बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) ने कहा कि देश में 100 करोड़ हिंदू हैं, एक करोड़ को सड़क पर आना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में वे घरों में कब्जा कर लेंगे। अपनी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि भारत को बांग्लादेश नहीं बनाना चाहते तो तो जात-पात से ऊपर उठ जाओ। बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त भी उनकी यात्रा में शामिल हुए। बाबा बागेश्वर की यह यात्रा 29 नवंबर को पूरी होगी। छतरपुर के अपने आश्रम से वह ओरछा के राम राजा दरबार तक यह यात्रा निकाल रहे हैं। बागेश्वर बाबा की यात्रा में भारी भीड़ उमड़ रही है।

बता दें कि संभल में एक स्थानीय कोर्ट के आदेश पर पिछले मंगलवार को जामा मस्जिद (Jama Masjid) का सर्वेक्षण (Survey) किया गया था जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त था। रविवार को दोबारा टीम सर्वेक्षण (Survey) के लिए पहुंची तो हिंसा भड़क उठी। पत्थराव और गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई तो कई लोग जख्मी हो गए। हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मस्जिद पूर्व में हरिहर मंदिर था। एफआईआर के अनुसार, भीड़ ने सोची समझी साजिश के तहत एक राय होकर पुलिस पर पत्थरबाजी (stone pelting) शुरू की थी। इतना ही नहीं जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोली चलाई गई। उपद्रवी पुलिसकर्मी की 9 MM की मैगजीन तक लूट ले गए। पिस्टल छीनने की भी कोशिश हुई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article