फर्रुखाबाद: लम्बे अर्से से क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के सामने खराब पड़ा इंडिया मार्का हैंडपंप (hand pump) अनेक बार शिकायत के बाद भी सुधारा नहीं गया है। सार्वजनिक स्थान पर नल खराब होने के कारण राहगीरों और छात्रों को दिक्कत हो रही है। यहीं के बबलू दुकानदार ने बताया कि नल काफी समय से से खराब पड़ा है । वह शिकायती पत्र भी दे चुके हैं । बबलू ने बताया कि सभासद धर्मेंद्र कनौजिया को भी अवगत कराया लेकिन यह हैंड पंप सही नहीं कराया गया । बताते चलें कि पास में ही विश्वकर्मा मंदिर है जहां सुबह शाम भक्तों का आना जाना रहता है।


