7 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

भव्य कलश यात्रा के साथ कलश भागवत ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

Must read

फर्रुखाबाद: रविवार को श्रीमद्भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) का शुभारम्भ बजरिया पुलिस चौकी के पास शशिकांत शुक्ल पुत्र स्वर्गीय प्रमोदचंद्र शुक्ल के निवास पर हुआ । कथा के शुभारम्भ पर कलश यात्रा (Kalash Yatra) श्रीमती रमा शुक्ला के नेतृत्व में निकाली गई। आचार्य मनोजानन्द अग्निहोत्री , अनुभव मिश्रा ने नगर के प्रमुख मंदिरों पण्डाबाग, मठिया देवी मंदिर सहित पांच मंदिरों में पूजन अर्चन कराया।

यात्रा बजरिया पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर टैगोर कॉलेज ,पल्ला सुरसा देवी मंदिर ,रेलवे रोड होते हुए कथा स्थल पर पहुंची ।मुख्य यजमान रजनीकांत शुक्ल ने अपनी पत्नी रेखा शुक्ल ,शशिकांत शुक्ल ममता शुक्ल दीपकान्त शुक्ल ,लक्ष्मी शुक्ल, शिवकांत शुक्ल, के अतिरिक्त दीपिका अमन शुक्ल नीतू आदेश अवस्थी सीमा शुक्ला मानवी ,दीपांशु अग्निहोत्री प्रदित ,विकास शुक्ल दीपाली नीलू ,नवनीत आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

रजनीकांत शुक्ला ने बताया की कथा 11 जनवरी तक चलेगी 11 जनवरी को तथा विश्राम पाएगी प्रतिदिन कथा 1:00 बजे दोपहर से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी 11 जनवरी को कथा विश्राम एवं वहां पर शादी का आयोजन किया जाएगा उन्होंने सभी भक्तों से पहुंचकर भागीदारी करने की अपील की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article