7 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

“खेल शक्ति ही राष्ट्र शक्ति : नई खेल संस्कृति के साथ यूपी बना रहा राष्ट्रीय नेतृत्व” – मुख्यमंत्री योगी

Must read

– 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी का संबोधन

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi) ने कहा कि “खेल शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है” और नई खेल संस्कृति (new sports culture) के साथ उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रीय नेतृत्व की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में खेल को नई दृष्टि, आधुनिक संसाधन और नया आत्मविश्वास मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकसित हो रही न्यू स्पोर्ट्स कल्चर ने युवाओं में अनुशासन, फिटनेस और टीम-स्पिरिट को सशक्त बनाया है।

मुख्यमंत्री वाराणसी में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतियोगिता का वर्चुअल शुभारंभ किया। सीएम योगी ने कहा कि आज खेल केवल मनोरंजन या शौक तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बन चुका है। पारदर्शी चयन प्रक्रिया, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और मिशन-मोड पर चल रही योजनाओं ने युवाओं के लिए नए अवसर खोले हैं।

ग्राम पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिताओं का व्यापक विस्तार हुआ है, जिसके सकारात्मक परिणाम अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दिखाई दे रहे हैं।मुख्यमंत्री की उपस्थिति में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के बीच नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) के संचालन के लिए एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। इससे प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को साईं के अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन में अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा।

सीएम योगी ने काशी पहुंची देशभर की 58 टीमों (30 पुरुष, 28 महिला) के खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11–साढ़े 11 वर्षों में हर भारतवासी ने देश में नई खेल संस्कृति को पनपते देखा है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद-विधायक खेलकूद प्रतियोगिता और ग्रामीण खेलकूद आयोजनों ने खेल को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया है। उत्तर प्रदेश में इन पहलों ने गांव-गांव तक खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है।

सीएम योगी ने कहा कि 43 वर्षों बाद सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन वाराणसी में होना अपने आप में ऐतिहासिक है। डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिख रहा अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रधानमंत्री मोदी के विजन और स्मार्ट सिटी परियोजना का परिणाम है। अब साईं के सहयोग से यह परिसर प्रशिक्षण और उत्कृष्टता का नया केंद्र बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 8–साढ़े 8 वर्षों में प्रदेश में खेल मैदानों, स्टेडियमों, मिनी स्टेडियमों और ओपन जिम का व्यापक विस्तार हुआ है। हर गांव और हर जनपद तक खेल सुविधाएं पहुंचाई गई हैं। इसका परिणाम यह है कि यूपी के खिलाड़ी आज राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में पहले की तुलना में कई गुना अधिक पदक जीत रहे हैं।

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

शुभारंभ समारोह में महापौर अशोक तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. सुनील पटेल, त्रिभुवन राम, डॉ. अवधेश सिंह, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया और जिम व खेल उपकरणों की व्यवस्था देखी। उन्होंने शूटिंग का अभ्यास कर रहे एक बच्चे से संवाद किया और उसका प्रदर्शन देखा। साथ ही विभिन्न खेलों में अभ्यासरत खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article