फर्रुखाबाद। थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम धनियापुर में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके घर की कुर्की की कार्रवाई की। धारा 82 व 83 के तहत वांछित आरोपी को नोटिस तामील कराने पहुंची पुलिस टीम को जब आरोपी नहीं मिला तो पुलिस ने गांव के लोगों के सामने उसके घर का सामान कुर्क कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनियापुर निवासी शैलेश पुत्र रामदास लोधी के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धारा 82 एवं 83 की कार्रवाई की गई थी। कई बार प्रयास के बावजूद आरोपी को नोटिस तामील नहीं हो सका, जिसके बाद पुलिस को कुर्की के आदेश प्राप्त हुए।
🔹 नोटिस तामील न होने पर की गई कुर्की
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उपनिरीक्षक सत्यनारायण एवं उपनिरीक्षक राजेश कुमार पुलिस बल के साथ आरोपी के घर पहुंचे। गांव में काफी खोजबीन के बावजूद शैलेश मौके पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने विधिक प्रक्रिया के तहत गांववासियों की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई शुरू की।
🔹 ट्रैक्टर में भरकर ले जाया गया सामान
कुर्की के दौरान आरोपी के घर में मौजूद समस्त घरेलू सामान को सूचीबद्ध कर ट्रैक्टर में भरकर थाने ले जाया गया। पुलिस द्वारा पूरी कार्रवाई नियमानुसार एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई गई।
🔹 पुलिस की चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। यदि आरोपी शीघ्र न्यायालय या पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं होता है तो उसके खिलाफ और कठोर कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून से भागने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।





