विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत वरिष्ठ मंत्रियों की मौजूदगी ने राजनीतिक कद में किया इजाफा
विधायक के आई. ए. एस. भाई समेत पूरा परिवार एकजुटता के साथ दिखा

हरदोई।   मल्लावां विधानसभा क्षेत्र में अपने पिता और भाई की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से विधायक आशीष सिंह आशू ने जनसेवा और सामाजिक सरोकारों की एक सशक्त मिसाल पेश की। प्रख्यात शिक्षाविद एवं लोकतंत्र सेनानी स्व. शिवराज सिंह जी की सातवीं पुण्यतिथि तथा डॉ. आलोक सिंह “नीलू” की पुण्य स्मृति में आयोजित इस आयोजन में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क सब्जी बीज वितरण एवं निःशुल्क ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विधायक आशीष सिंह आशू पूरे कार्यक्रम में स्वयं मौजूद रहे और शिविर का प्रत्यक्ष नेतृत्व किया। ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, आवश्यक दवाइयों का वितरण, सब्जी बीज और दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई गई। इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि वे केवल मंचीय राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जमीनी स्तर पर जनकल्याण को प्राथमिकता देते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। लोगों ने विधायक की संवेदनशीलता, सक्रियता और निरंतर जनसंपर्क की खुलकर सराहना की। जनता का कहना रहा कि आशीष सिंह आशू ने विधायक और कार्यकर्ता—दोनों भूमिकाओं में क्षेत्र में विश्वास और अपनापन कायम किया है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पहुंचकर स्व. शिवराज सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला प्रशासन की सक्रिय मौजूदगी से आयोजन की व्यवस्थाएं सुचारु रहीं।
इसके उपरांत उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह सहित कई सांसद एवं दर्जनों विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए। इन वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने मल्लावां विधानसभा में आशीष सिंह आशू की राजनीतिक स्वीकार्यता और संगठनात्मक पकड़ को और मजबूत करने का संकेत दिया।
दूसरी बार विधायक, बढ़ता प्रभाव
मल्लावां विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने आशीष सिंह आशू ने निरंतर सक्रियता, विकास कार्यों और सेवा-आधारित राजनीति के माध्यम से क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। प्रशासन की पूर्ण तैनाती और सहयोग यह दर्शाता है कि उनके नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों को शासन-प्रशासन स्तर पर भी गंभीरता से लिया जाता है।
यह आयोजन एक बार फिर साबित करता है कि विधायक आशीष सिंह आशू स्मृति और श्रद्धांजलि कार्यक्रमों को औपचारिकता न बनाकर उन्हें जनसेवा से जोड़ते हैं और मल्लावां विधानसभा में एक प्रभावशाली, जनकेंद्रित नेतृत्व के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here