21.3 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

स्कूल ग्राउंड में बस को बैक करते ड्राइवर ने बच्ची को कुचला, मौके पर मौत

Must read

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन में सोमवार को स्कूल बस (School Bus) ने एक छात्रा को रौंद दिया। यह हादसा स्कूल परिसर में ही हुआ है। ड्राइवर बस को स्कूल में बैक कर रहा था, इसी बीच क्लास दो की छात्रा गाड़ी की चपेट में आ गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

यह हादसा उरई के सीक्रेट हार्ट स्कूल परिसर में हुआ। बर्ध गांव के रहने वाले कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि सीक्रेट हार्ट स्कूल में सात साल की बेटी राधिका कक्षा 2 में पढ़ती थी, जिसके साथ उसका 6 साल का भाई हर्ष भी पढ़ने स्कूल आता है। सोमवार को वह अपने भाई के साथ सुबह बस से स्कूल पहुंची, जैसे ही वह स्कूल परिसर पहुंची और बस से उतरकर कक्षा की ओर जाने लगी, तभी ड्राइवर सुनील ने अचानक बस को बैक कर दिया, जिससे बस छात्रा राधिका के ऊपर चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।

स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी

इस हादसे के बारे में स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही उरई के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मृतक राधिका के पिता कौशलेंद्र सिंह अपने गांव वर्ध में रहकर खेती करते हैं, जबकि पत्नी मांडवी उरई के पाठकपुर में किराए के मकान में रहती है। मां के साथ दोनों बच्चे राधिका और हर्ष रहते थे और स्कूल में पढ़ाई करते थे। इस घटना के बाद पूरे घर में मातम छाया हुआ है। मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

इस मामले में उरई के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय का कहना है कि इस घटना में चालक मनु को और बस को कब्जे में ले लिया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है। लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article