9 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

निराश्रित गायों का सहारा बने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल

Must read

– सर्दी–शीतलहर से गौवंशीय पशुओं को बचाने के लिए नगर निगम की सराहनीय पहल

मुरादाबाद: कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच निराश्रित गौवंशीय पशुओं की सुरक्षा को लेकर नगर निगम मुरादाबाद ने मानवीय और संवेदनशील पहल की है। नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) दिव्यांशु पटेल (Divyanshu Patel) के निर्देशन में गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिससे सैकड़ों निराश्रित गायों को राहत मिल रही है।

नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा गौशाला को शीतलहर से सुरक्षित रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। गौशाला परिसर को बड़े और मोटे पर्दों से चारों ओर से कवर किया गया है, ताकि ठंडी हवाओं का सीधा असर गौवंश पर न पड़े।

  • इसके साथ ही गौशाला के शेडों में
  • बड़े रूम हीटर,
  • ब्लोअर,
  • तथा अलाव
  • की व्यवस्था की गई है, जिससे रात के समय तापमान संतुलित रहे और पशु ठंड से सुरक्षित रहें।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शीतलहर के दौरान गौशालाओं में निरंतर निरीक्षण किया जाए। बीमार या कमजोर गौवंश की पहचान कर उनके लिए अतिरिक्त देखभाल और चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। नगर आयुक्त की इस पहल को पशु प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों ने सराहा है। लोगों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में निराश्रित गायों की चिंता करना संवेदनशील और जिम्मेदार प्रशासन का परिचायक है।
कुल मिलाकर, मुरादाबाद में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के नेतृत्व में की गई यह पहल न सिर्फ गौवंशीय पशुओं के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है, बल्कि अन्य नगर निकायों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बन रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article