लोहरदगा: लोहरदगा-रांची रेलवे लाइन (Lohardaga-Ranchi railway line) पर बुधवार को एक मालगाड़ी (goods train) की चपेट में आने से एक लाइनमैन की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा मचा दिया और रेल सेवा बाधित करते हुए मुआवजे की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) हरकत में आ गया। रेल सेवा बाधित होने से हजारों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, मृतक लाइनमैन की पहचान लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के नागजुआ गांव के निवासी 50 वर्षीय वासुदेव ओरांव के रूप में हुई है। वह रेलवे में अंशकालिक आधार पर काम कर रहे थे।
गुरुवार शाम को ग्रामीणों ने लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के नागजुआ के पास लोहरदगा से रांची जा रही आरएल 6 ट्रेन को रोक दिया। इसके चलते हजारों यात्री फंस गए और इस खंड पर यातायात ठप हो गया। लोहरदगा स्थित आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया, एक लाइनमैन की मौत के बाद ग्रामीणों ने रेलवे लाइन जाम कर दी है और ट्रेन रोक दी है। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों से बातचीत करने के प्रयास जारी हैं।
लोहरदगा से शाम 4:45 बजे रांची के लिए रवाना हुई यह एमईएमयू ट्रेन 15 मिनट में नागजुआ रेलवे स्टेशन पहुंच गई, जहां यह फंसी हुई है। कुमार ने बताया कि आरपीएफ अधिकारी लगातार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने आगे बताया कि लोहरदगा-रांची एमईएमयू आरएल 6 ट्रेन लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र में नागजुआ के पास फंसी हुई है। ग्रामीणों ने लाल झंडे लगाकर रेलवे ट्रैक अवरुद्ध कर दिया है। रेलवे ट्रैक अवरुद्ध होने के कारण दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और रांची-सासाराम एक्सप्रेस भी इस मार्ग पर फंसी हुई हैं।


