जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सतर्क जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi citizen) को पकड़ा और कंचाचक इलाके में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास गजांसू इलाके में पकड़े गए एक बांग्लादेशी नागरिक को कंचाचक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गजांसू सीमा पुलिस चौकी को सौंप दिया।
व्यक्ति की पहचान शरीफुल इस्लाम भुइयां, 19 वर्ष, पुत्र मोजिबुल हक भुइयां, निवासी अदरा, जिला कोमिला, बांग्लादेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया, आगे की पूछताछ जारी है।


