14 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

नए साल के पहले दिन ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान, 170 वाहनों का चालान

Must read

अमेठी: नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही अमेठी में यातायात व्यवस्था (transportation system) को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आई। 1 जनवरी को जिले भर में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 170 वाहनों का चालान किया गया।

नए साल पर बढ़ी आवाजाही और संभावित सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों और हाईवे पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों, सीट बेल्ट न लगाने वाले कार चालकों, बिना वैध कागजात वाहन संचालन, ओवरलोडिंग, ट्रिपल राइडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नए साल में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article