बहराइच: जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (tragic road accident) हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर (tractor) ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
घायलों की पहचान राघवजोत गांव निवासी अनुपम और उनके मामा बलराम के रूप में हुई है। बताया गया कि अनुपम के पिता रामचंद्र का तीन दिन पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था। गुरुवार को उनका तीजा (तीसरे दिन की रस्म) था, जिसके लिए अनुपम अपने मामा बलराम के साथ बाइक से पंडित को बुलाने जा रहे थे।
इसी दौरान रामगांव क्षेत्र में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बलराम की हालत गंभीर बताई है, जबकि अनुपम का उपचार जारी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल में भीड़ जुट गई।
रामगांव थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।


