बहराइच: नए साल के मौके पर बहराइच जनपद के कतर्नियाघाट (Katarniaghat) जंगल क्षेत्र स्थित चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज (Ghaghra Barrage) पर पर्यटकों की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी। गुरुवार को स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज से आए हजारों सैलानियों ने बैराज पहुंचकर नए साल का जश्न मनाया। इस वर्ष बैराज पर बीते कई वर्षों की तुलना में कहीं अधिक चहल-पहल देखने को मिली।
सुबह से ही बैराज के सभी किनारों पर चार पहिया वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बैराज के रास्तों, नदी किनारे और आसपास के क्षेत्रों में सैलानियों का सैलाब उमड़ा रहा। बैराज के तीन अलग-अलग हिस्सों में दुकानें सजी रहीं, जिससे पूरे इलाके में मेले जैसा माहौल बन गया। खाने-पीने और छोटे-मोटे सामानों की दुकानों पर दिनभर भीड़ लगी रही।
नए साल के जश्न को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल और पीएसी के जवान जगह-जगह तैनात रहे। हालांकि, कतर्नियाघाट एंट्री गेट से करीब 500 मीटर दूर तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहा, जिससे लोगों को कुछ देर परेशानी का सामना करना पड़ा।
पर्यटकों ने मौके का भरपूर आनंद उठाया। कुछ सैलानियों ने जंगल सफारी और बोटिंग का लुत्फ लिया, तो वहीं कई लोग घड़ियाल सेंटर और नावघाट पर घूमते नजर आए। परिवार और दोस्तों के साथ आए लोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर नए साल की यादें संजोईं।
नए साल के अवसर पर कतर्नियाघाट का घड़ियाल सेंटर और घाघरा बैराज पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे। प्राकृतिक सुंदरता और उत्सवी माहौल के बीच लोगों ने पूरे उत्साह के साथ वर्ष 2026 का स्वागत किया, जिससे क्षेत्र में रौनक बनी रही।


